Aba News

“शांति और एकता का पैग़ाम लेकर करबला पहुँचे मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू”

गिरिडीह जिले के सिकदारडीह स्थित करबला ज़ियारत स्थल पर मोहर्रम के अवसर पर खेल, उच्च तकनीकी शिक्षा, नगर विकास एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विशेष रूप से पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज अंसारी, युवा नेता सन्नी राईन और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। ज़ियारत के दौरान मंत्री ने मोहर्रम की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए समाज में शांति, सौहार्द और एकता बनाए रखने का संदेश दिया।

इस मौके पर सिकदारडीह ग्राम पंचायत की ओर से मुखिया प्रतिनिधि महताब मिर्जा ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। स्थानीय अंजुमन के सरपरस्त हसन इमाम, सचिव शमीम आलम, तबारक मिर्जा, मुस्ताक अंसारी और कई सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ज़ियारत के इस पावन अवसर ने धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकता की मिसाल भी पेश की। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस दौरान कहा—
“मोहर्रम सिर्फ मातम का नहीं, बल्कि इंसानियत, बलिदान और भाईचारे का प्रतीक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें