जमुआ (गिरिडीह): 5 जुलाई 2025 को जमुआ विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का 29वां स्थापना दिवस बड़े ही शान-शौकत और उत्साह के साथ इनामुल लॉज, दुबे नर्सिंग होम के समीप मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद जिला अध्यक्ष इरफान आलम ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव ने किया।
स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय, गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और आदिवासी समुदायों को सशक्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। नेताओं ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। साथ ही झारखंड में राजद के संगठन को मज़बूत कर अगले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारने की भी घोषणा की गई।



