बेंगाबाद में गरीबों को तीन माह का अग्रिम राशन नहीं मिलना सीधे-सीधे सरकार की नाकामी है — ये कहना है पूर्व जिप सदस्य व फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव का। उन्होंने दूधिटांड़-कोल्हरिया में राशन न मिलने से परेशान ग्रामीणों से बातचीत के बाद आरोप लगाया कि सरकार की घोषणा के बावजूद कई कार्डधारकों को सिर्फ जून माह का ही राशन मिला, जबकि जुलाई का राशन या तो गबन हो गया या भेजा ही नहीं गया।
यादव ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो केंद्र की मोदी सरकार ने किसान विरोधी कानून लाए, अब मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं। वहीं झारखंड सरकार ने 3 महीने का अग्रिम राशन देने का दावा तो किया, पर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने 9 जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल में शामिल होकर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरने की अपील की।



