गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केनारी गांव में मंगलवार रात हथियारबंद अपराधियों ने महिला लक्ष्मी कुमारी और उनके बेटे को डराकर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली। पीड़िता ने बताया कि अपराधी दीवार तोड़कर घर में घुसे और धारदार हथियार दिखाकर आलमीरा से सोने-चांदी के गहने व बर्तन लूट लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ चितवाहाँ उरांव ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।



