गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से पंचायत कमेटियों के गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।
जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि पहले ही प्रखंड स्तर पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं। अब अगला कदम पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन करना है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई जाएगी, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक और मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे। यह टीम हर पंचायत में जाकर बैठक करेगी और स्थानीय ग्रामीणों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पंचायत कमेटियों का गठन करेगी। हर पंचायत कमेटी में 12 सदस्य होंगे, जिनमें 50% सदस्य अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय से होंगे और महिलाओं व युवाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी
जिला अध्यक्ष ने आगे बताया कि पंचायत कमेटी के गठन के बाद, प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक बूथ स्तर एजेंट की नियुक्ति की जाएगी जो पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाएगा। साथ ही, पंचायत कमेटी के तीन सदस्य अपने क्षेत्र में जाकर पार्टी का झंडा सभी सदस्यों के घरों पर लगाएंगे, ताकि लोगों में संगठन की सक्रियता और उपस्थिति का संदेश जाए। कमेटी गठन के बाद पूरी सूची जिला अध्यक्ष को भेजी जाएगी और फिर उसे प्रदेश स्तर पर अग्रेषित किया जाएगा।
इस अहम बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें जिला उपाध्यक्ष महम्मुद अली खान, प्रदेश अल्पसंख्यक सचिव सब्बीर खान, महासचिव चंद्रशेखर सिंह, राजेश तुरी, मदनलाल विश्वकर्मा, सिकंदर, पंकज सागर, गुलाम, मोतीलाल पांडे, एजाज अंसारी, सुजीत मंडल, योगेश्वर महथा, सोशल मीडिया चेयरमैन चांद, सतेन्द्र सिंह सहित कई अन्य नेता शामिल थे। बैठक में सभी ने एकजुट होकर संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई और पार्टी को जमीनी स्तर तक सक्रिय बनाने का संकल्प लिया।



