गिरिडीह में मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यालय आम जनता की समस्याओं के समाधान का केंद्र बने और इसका अधिकतम लाभ जनहित में उठाया जाए।
कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के नेता रंजीत बरनवाल, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। स्थानीय लोगों की भी इस मौके पर बड़ी भागीदारी रही।



