गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर आज सुबह बराकर नदी पुल पर बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार टेलर गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में गिर गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़ पड़े, देखते ही देखते पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसे के दौरान टेलर चालक पानी के तेज बहाव में डूबने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद पुल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है।



