Aba News

मासूम की दर्दनाक हत्या! उसरी नदी किनारे 10 साल के बच्चे का शव ज़मीन में दबा मिला

गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दमगी गांव के पास उसरी नदी पुल के किनारे एक 10 वर्षीय बच्चे का शव 3 फीट नीचे ज़मीन में दबा मिला। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तेज़ बदबू और कुत्तों की हलचल देखी, तो शक हुआ। पास जाकर देखा तो ज़मीन खुदी हुई थी और उसमें से बच्चे का शव झांक रहा था। देखते ही देखते इलाके में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

घटना की जानकारी मिलते ही नवडीहा और जमुआ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है। सवाल ये है कि आखिर इस मासूम के साथ ऐसा किसने और क्यों किया? क्या फिर एक मासूम बलि चढ़ा अपराधियों की वहशत का?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें