गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के लच्छीबागी में नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर के केबिन, इंजन और बॉडी तीन हिस्सों में बिखर गए।
गनीमत रही कि चालक की जान बच गई, हालांकि उसे गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी भयावह थी कि दूर-दूर तक लोग सहम गए। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।



