गिरिडीह में अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ सीसीएल ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। परियोजना पदाधिकारी जीएस मीना के नेतृत्व में सुरक्षा विभाग ने छापेमारी कर कोयला ढुलाई में इस्तेमाल हो रही 9 बाइक को जब्त किया है।
हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए। जब्त किए गए सभी दोपहिया वाहन मुफ्फसिल थाना को सौंप दिए गए हैं। सीसीएल द्वारा कोयला तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। बताया गया कि ये वाहन कोयले की अवैध तस्करी में उपयोग हो रहे थे, जो कई किलोमीटर तक कोयला पहुंचाने में इस्तेमाल होते थे।



