Aba News

राष्ट्रीय चयन ट्रायल में राही सरनोबत, मेहुली घोष और नीरज कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय चयन ट्रायल में राही सरनोबत, मेहुली घोष और नीरज कुमार ने किया शानदार प्रदर्शन देहरादून, 28 जून (आईएएनएस)। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में ग्रुप ए राइफल और पिस्टल निशानेबाजों के लिए चल रहे नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 के पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां ओलंपियन राही सरनोबत, मिक्स्ड टीम एशियाई चैंपियन मेहुली घोष और नेवी के नीरज कुमार ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी4 फाइनल में, 2018 एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता राही सरनोबत ने धैर्य और सटीकता के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने फाइनल में 40 हिट्स के साथ मुकाबला अपने नाम किया और महाराष्ट्र की अभिधन्या अशोक पाटिल (34) पर छह अंकों की बढ़त बनाई। हरियाणा की विभूति भाटिया ने 27 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके पहले क्वालिफिकेशन में राही और ओलंपियन रिदम सांगवान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, जहां दोनों ने 582 का स्कोर किया। हालांकि रिदम ने 18 इनर-10 के साथ दो अतिरिक्त इनर हिट्स के आधार पर पहला स्थान हासिल किया। अंजली चौधरी और विभूति भाटिया ने भी 579-17x का समान स्कोर किया, जिसमें अंजली ने इनर हिट्स की गिनती में बढ़त लेकर तीसरा स्थान पाया। फाइनल लाइनअप में इशनीत औलख (578-16x), हीना सिद्धू (577-10x), अभिधन्या अशोक पाटिल (576-21x), और चिंकी यादव (576-14x) भी शामिल रहीं। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टी4 फाइनल में मेहुली घोष ने 253.6 का स्कोर कर जीत हासिल की। वह क्वालिफिकेशन में ओलंपियन रमीता (633.5) से मात्र 0.2 अंक पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रही थीं। रेलवे की मेघना एम. सज्जनार ने 253.1 के स्कोर के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनम उत्तम मास्कर ने एलिमिनेशन राउंड में संयम बरतते हुए 231.4 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान पाया। उन्होंने 20 शॉट्स के बाद रमीता (210) को 0.1 अंकों से पीछे छोड़ दिया। क्वालिफिकेशन लीडरबोर्ड में रमीता पहले स्थान पर रहीं, इसके बाद मेहुली, मेघना (631.9), और सोनम (631.6) ने स्थान बनाया। तिलोत्तमा सेन (631.4), काशिका प्रधान (631.1), टी3 विजेता नरमदा नितिन (630.5), और राजश्री अनिलकुमार (630.1) ने टी4 फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। नेवी के निशानेबाज नीरज कुमार ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3P) टी3 फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 463.9 का स्कोर किया और विजेता बने। उन्होंने पूरे 45-शॉट फाइनल में स्थिरता बनाए रखी और आर्मी के बाबू सिंह पंवार को पीछे छोड़ा, जिन्होंने क्वालिफिकेशन में 591-32x के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन फाइनल में 457.3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दो बार के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 447.0 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। टी3 क्वालिफायर मुकाबलों में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले (590-42x) और नीरज (590-35x) बाबू सिंह के करीब थे। निकिल तनवर (589-39x), सूर्य प्रताप सिंह बंष्टू (589-27x), रुद्रांक्ष पाटिल (587-30x), और प्रतम भदाना (587-30x) ने शीर्ष आठ में जगह बनाई। उपरोक्त सभी निशानेबाज रविवार, 29 जून को पुरुषों की 3पी स्पर्धा के टी4 क्वालिफिकेशन और फाइनल राउंड में फिर से मैदान में उतरेंगे। दिन के कार्यक्रम में पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टी3 क्वालिफिकेशन और फाइनल स्पर्धाएं भी शामिल रहेंगी। –आईएएनएस आरआर/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें