भाजपा OBC मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष कुमार गुप्ता ने अपने जन्मदिन को एक यादगार रूप देकर मिसाल पेश की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत संतोष गुप्ता ने आम, जामुन, कटहल, अमरूद, मीठा नीम, पत्रज और फूलों के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। उनका कहना था कि अगर हर व्यक्ति अपने जीवन के खास अवसरों पर एक पेड़ लगाए, तो धरती फिर से हरी-भरी हो सकती है।
इस कार्यक्रम में रोहित वर्मा, ऋषि गुप्ता, अतुल गुप्ता, किशन गुप्ता, हर्ष गुप्ता और अभिषेक साव समेत कई लोग शामिल हुए। संतोष गुप्ता ने सभी से अपील की कि वे अपने हर उत्सव और आयोजनों को हरियाली से जोड़ें। इस छोटी सी पहल ने एक बड़ा संदेश दिया — न सिर्फ मां को समर्पण, बल्कि मां प्रकृति को भी समर्पण।



