गिरिडीह, 27 जून 2025 – स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों की कई दिनों से चल रही हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गई। सदर अस्पताल में शाम 4 बजे हुई बैठक में आउटसोर्सिंग एजेंसी के संचालक गौरव सिंह, JLKM नेता नागेंद्र चंद्रवंशी और सिविल सर्जन डॉ. एस.पी. मिश्रा की उपस्थिति में सकारात्मक वार्ता हुई। सात सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन पर चर्चा के दौरान वेतन भुगतान, ईपीएफ और अन्य मुद्दों पर सहमति बनी। सिविल सर्जन ने कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए आश्वासन दिया कि अब मासिक वेतन भुगतान में कोई बाधा नहीं आएगी। JLKM नेता नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि एजेंसी संचालक द्वारा लिखित आश्वासन के बाद ही हड़ताल समाप्त की गई, ताकि भविष्य में मांगों को लेकर कोई भ्रम की स्थिति न रहे।



