Aba News

बिरनी में अवैध बालू कारोबार पर सीओ की बड़ी कार्रवाई, बिना नंबर ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार।

बिरनी प्रखंड में अवैध बालू कारोबार पर शिकंजा कसते हुए अंचलाधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने गुरुवार की सुबह सात बजे एक बिना नंबर वाले ट्रैक्टर को जब्त कर बिरनी थाना में सौंप दिया। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब सीओ क्षेत्र भ्रमण पर थे और तेतरिया-सैलेडीह मोड़ के पास उन्हें बालू लदा ट्रैक्टर संदिग्ध स्थिति में दिखा।

सीओ ने ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, मगर चालक बालू माफियाओं की तर्ज पर वाहन लेकर भागने लगा। काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को छोड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर को अपने सरकारी चालक की मदद से थाने तक पहुंचाया।

बिरनी सीओ संदीप कुमार मद्धेशिया ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से चल रही गुप्त जांच और निगरानी का नतीजा है। “कई दिनों से अवैध खनन की सूचना मिल रही थी, लेकिन पकड़ में नहीं आ रहे थे। आज पहली बार ठोस सफलता मिली है,
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर के मालिक और चालक पर केस दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों में सिर्फ ट्रैक्टर जब्ती से बात नहीं बनेगी, बल्कि माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए गिरफ्तारी और जुर्माना दोनों जरूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें