Aba News

गिरिडीह में मधुबन वेज़िस ने मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया

25 जून 2025 को गिरिडीह के प्रसिद्ध रेस्तरां मधुबन वेज़िस ने मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों के लिए एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया और उत्कृष्ट खान-पान की व्यवस्था भी की गई। अकादमी के चेयरमेन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने मधुबन वेज़िस के संस्थापक प्रमोद कुमार की इस पहल की जमकर प्रशंसा की और इसे बच्चों के मनोबल को बढ़ाने वाला बताया।इस मौके पर प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सम्मान समारोह बच्चों को प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है ताकि वे अपने खेल में और बेहतर करें और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। कार्यक्रम में कोच अजित सिंह, लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट के दिव्यांशु सिंह एवं अश्विनी यादव समेत अकादमी के कई सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें