25 जून को रोटरी गिरिडीह एवं श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में श्री श्याम सेवा समिति के सभागार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बी एन एस डीएवी स्कूल, कार्मेल स्कूल और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने विचार रखे। जिला गवर्नर इलेक्ट मुकेश तनेजा और युवा उद्योगपति अंकित बगड़िया ने जज के रूप में बच्चों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया।
बी एन एस डीएवी स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कार्मेल स्कूल और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बेस्ट स्पीकर का पुरस्कार बी एन एस डीएवी की छात्रा साक्षी को दिया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी गिरिडीह के पदाधिकारी, श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य, शिक्षक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



