गिरिडीह, 25 जून 2025 – समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें NFSA, JSFSS, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, पीवीटीजी परिवारों के खाद्यान्न वितरण समेत विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का पारदर्शी और सुनियोजित तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित हो तथा योग्य लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ मिले। बैठक में ई-केवाईसी, UID सीडिंग, ईआरसीएमएस के लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



