गिरिडीह, 25 जून 2025 – सदर प्रखंड के खावा नदी पर बन रहे पुल के घटिया और धीमी गति से निर्माण को लेकर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने विरोध दर्ज किया है। पार्टी नेता मनोज यादव और पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने निर्माण स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन से जांच तथा कठोर कार्रवाई की मांग की।
राजेश यादव ने कहा कि सात माह पहले हुए शिलान्यास के बावजूद अब तक संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है, जिससे बरसात में पंचायत के लोग दो भागों में बंट जाते हैं। पुल का सही और समय पर निर्माण बेहद जरूरी है ताकि क्षेत्र के लोगों को परेशानी से राहत मिल सके। मौके पर कई स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



