गिरिडीह में झामुमो महानगर समिति की अहम बैठक बस स्टैंड स्थित जिला कार्यालय में हुई, जहाँ संगठन विस्तार और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह ‘रॉकी’ ने की, जिसमें तय हुआ कि आने वाले दिनों में हर वार्ड में कैंप लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत दर्जनों वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। संगठन अब जमीनी मुद्दों को लेकर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है।



