Aba News

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया कल्ट योगाथॉन का आयोजन

दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फिट इंडिया कल्ट योगाथॉन का आयोजन नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम के साइकिलिंग वेलोड्रोम में फिट इंडिया कल्ट योगाथॉन का भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में योग प्रेमी, खिलाड़ी, बॉलीवुड हस्तियां और गणमान्य लोग शामिल हुए, जिन्होंने योग के माध्यम से स्वस्थ और एकजुट भारत का संदेश दिया। कल्ट फिट के सहयोग से आयोजित इस योगाथॉन का उद्देश्य योग को लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बनाने और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। सुबह के इस सत्र में सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया, जिससे स्वास्थ्य और एकता की भावना झलकी। कार्यक्रम में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने हिस्सा लिया। उन्होंने योग को भारत का प्राचीन उपहार बताया और इसके शारीरिक व मानसिक लाभों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “योग न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान भी बढ़ाता है।” इस अवसर पर खेल मंत्रालय के सचिव हरिरंजन राव और खेल व मनोरंजन क्षेत्र की कई हस्तियां भी मौजूद थीं। योगाथॉन में भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल और रेस वॉकर प्रियंका गोस्वामी ने हिस्सा लिया। बॉलीवुड सितारे जैकी भगनानी, रकुलप्रीत सिंह और मधुरिमा तुली भी शामिल हुए। इन सबकी मौजूदगी ने प्रतिभागियों में योग के प्रति उत्साह जगाया। सेलिब्रिटिज ने लोगों से फिटनेस को प्राथमिकता देने और योग को अपनाने की अपील की। उनके मुताबिक, इस मूवमेंट का लक्ष्य फिटनेस को भारतीय जीवनशैली का हिस्सा बनाना है। योगाथॉन जैसी पहलें इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जो योग के जरिए शारीरिक संतुलन, मानसिक शांति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं। इस तरह का आयोजन न केवल योग के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि देशवासियों को एकजुट होकर स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है। –आईएएनएस एसएचके/एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें