गावां (गिरिडीह): प्रखंड में दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने गावां-पटना मुख्य मार्ग को जलमग्न कर दिया है, जिससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आए हैं। इन गड्ढों में पानी भरने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग से रांची, कोडरमा, खोरीमहुआ समेत आठ पंचायतों के लोग सफर करते हैं, लेकिन अब यह मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय से गावां पुल तक सड़क की हालत सबसे खराब है। स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग कर रहे हैं।



