Aba News

ग्रेटर नोएडा : सरकारी और कॉरपोरेट संस्थानों में लोग कर रहे योग, मॉल में भी आयोजन

ग्रेटर नोएडा, 19 जून (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देशों पर 15 से 21 जून तक मनाए जा रहे योग सप्ताह में गौतमबुद्ध नगर जिले में भी लगातार योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भी योग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रखी गई है। सप्ताह भर विभिन्न स्थलों पर योग सत्रों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
योग सप्ताह के पांचवें दिन विकास भवन प्रांगण, सूरजपुर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज सिंह, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. प्रीति सिंघल समेत कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न कॉरपोरेट कार्यालयों में भी योग सत्र आयोजित किए गए, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को योग के लाभों से भी अवगत कराया गया।
इन सत्रों में प्रशिक्षकों ने न केवल शारीरिक अभ्यास कराए, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग की भूमिका को भी रेखांकित किया।
इसके अलावा, योग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विकास भवन प्रांगण से पदयात्रा भी निकाली गई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार केम ने जानकारी दी कि 20 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनपद के महाविद्यालयों एवं चिकित्सालयों में विशेष योग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में युवतियों और महिलाओं को योगाभ्यास कराया जाएगा। साथ ही नोएडा के डीएलएफ मॉल में भी विशेष योग सत्र आयोजित होंगे।
–आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें