गिरिडीह में अबुआ आवास का निर्माण कर रहे बिरजू यादव के परिवार पर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पूर्व जिला परिषद सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। पीड़ित बिरजू यादव और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी ने बताया कि बूंदो महतो और महादेव महतो समेत कुछ लोगों ने जमीन पर दावा कर हमला किया,
जबकि वे अपनी जमीन पर ही सरकारी योजना के तहत आवास बना रहे थे। राजेश यादव ने घटना को अमानवीय बताते हुए पुलिस से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि आरोपी पंचायत के फैसले को भी नहीं मानते और ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। मौके पर मनोज कुमार यादव समेत पीड़ित परिजन भी मौजूद थे।



