गिरिडीह में पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह, महामंत्री रमेश उरांव और अन्य पदाधिकारी चुनाव सह अधिवेशन को लेकर पहुंचे और न्यू पुलिस लाइन में शाखा के जवानों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के एजेंडे पर चर्चा की और पुलिस जवानों की बदतर हालत पर गंभीरता से बात की।
प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि अब तक किसी सरकार ने पुलिस जवानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन धनबाद में होने वाले महाधिवेशन में इन मुद्दों पर खास चर्चा होगी और इसी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ा जाएगा।



