गिरिडीह, 18 जून 2025: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले के 32 गिरिडीह एवं 31 गांडेय प्रखंडों के बी.एल.ओ और बी.एल.ओ सुपरवाइजरों को मतदान केंद्रों के मैप एवं जियोफेसिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
गिरिडीह प्रखंड सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड पदाधिकारी गणेश रजक एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों की सीमाओं को जियोफेसिंग के माध्यम से चिन्हित करने की प्रक्रिया समझाई। इससे बी.एल.ओ को अपने क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंचने में सुविधा होगी और मतदाता भी ऑनलाइन ऐप के जरिए अपने मतदान केंद्र व बीएलओ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।



