गांडेय, 18 जून 2025: पूर्व जिप सदस्य एवं फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गिरिडीह महेशमुंडा रोड पर हुए सड़क हादसे में घायल होकर निधन होने वाले युवक मुकेश वर्मा के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। राजेश यादव ने कहा कि विधायकों के वेतन में भारी बढ़ोतरी के बावजूद विपत्ति ग्रस्त परिवारों के लिए मिलने वाला मुआवजा अत्यंत कम है।
उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक के परिजनों को उचित और पर्याप्त मुआवजा दिया जाए, साथ ही विधवा के लिए तत्काल पेंशन स्वीकृत हो और बच्चों को सरकारी आवासीय विद्यालयों में नामांकन मिले। राजेश यादव ने संबंधित पुलिस और प्रशासन से भी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
मौके पर फॉरवर्ड ब्लॉक नेता शंभू तुरी सहित स्थानीय मिथिलेश वर्मा, रामदेव वर्मा, प्रवीण वर्मा, रंजीत महतो, किशोर कु वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, सुनील वर्मा, मोहन महतो, दिनेश वर्मा, अजीत कुमार, प्रेमचंद कुमार, सुनील कुमार वर्मा, मनोज वर्मा, दुलारचंद वर्मा, अरविंद वर्मा, संतोष कुमार सहित अन्य महिला पुरुष मौजूद थे।



