गिरिडीह, 18 जून 2025: समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों और कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास कार्य किसी भी हालत में लंबित नहीं रहने चाहिए और एजेंसी के कारण काम न रुके, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में स्वास्थ्य, सड़क, भवन, पेयजल, शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही। बैठक में जिले के तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



