गिरिडीह, 18 जून 2025: गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, पोषाहार वितरण, किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण करें और पोषाहार की आपूर्ति किसी हाल में बाधित न हो। साथ ही, उन्होंने सेविका-सहायिका की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने, लाभुकों का आधार लिंक सुनिश्चित करने और कुपोषण उपचार केंद्रों में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों का समुचित इलाज कराने के निर्देश भी दिए।



