Aba News

ओम वैष्णवी नर्सिंग होम में 21 जून को निशुल्क परामर्श शिविर, हड्डी और नस रोगों का मिलेगा समाधान

गिरिडीह शहर के बोड़ो स्थित ओम वैष्णवी नर्सिंग होम में 21 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नर्सिंग होम के मालिक और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि शिविर में हड्डी, जोड़, रीढ़ और नस संबंधी बीमारियों की मुफ्त जांच और परामर्श उपलब्ध होगा। इसके साथ ही फिजिशियन व मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. कुमार और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अमित कुमार भी अपनी सेवाएं देंगे।

शिविर में बीएमडी, यूरिक एसिड, शुगर और हिमोग्लोबिन की जांच निःशुल्क की जाएगी। साथ ही एक्स-रे और फिजियोथेरेपी पर 50% की छूट दी जाएगी। इच्छुक लोग 06532-316937 या 9942832237 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। डॉ. श्रवण कुमार ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें