गिरिडीह के सुंदरटांड गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने पचंबा थाना का घेराव किया। आरोप है कि 15 जून की रात अंजुमन की बैठक के दौरान तबारक अंसारी, इस्लाम अंसारी, इस्माईल अंसारी समेत 13 लोगों ने सदर मुख्तार अंसारी और उनके भाई मो. आलम पर लाठी-डंडों से हमला किया।
आलम अंसारी को गंभीर चोटें आने पर रांची रेफर किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव नगेंद्र चंद्रवंशी ने भी पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने और शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।



