Aba News

सुनील खंडेलवाल के संघर्ष का असर, पुराने गिरिडीह रेलवे स्टेशन की जर्जर सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

गिरिडीह के सामाजिक और सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल के एक वर्ष से अधिक लंबे संघर्ष का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। पुराने गिरिडीह रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की जर्जर सड़क, जो यात्रियों के लिए परेशानी और दुर्घटना का कारण बनी हुई थी, अब उसके निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है।

सुनील खंडेलवाल ने 29 अप्रैल 2024 को रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर सड़क की बदहाल स्थिति की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि सड़क पर गड्ढे और उभरी कंक्रीट से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है और बारिश में पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है। इस पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ मंडल इंजीनियर सुश्री वंदना सिंहा और वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रिय रंजन कुमार ने कार्य शुरू करने की सूचना दी थी |

लेकिन कई महीनों की देरी के बाद, खंडेलवाल ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत लगातार पत्राचार कर दबाव बनाया। अंततः उनके सतत प्रयासों के चलते सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। खंडेलवाल ने इस कार्य को लेकर रेल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब यात्रियों को दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी और जलभराव की समस्या भी नहीं रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें