गिरिडीह, 17 जून 2025: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले के गिरिडीह, बेंगाबाद, गांडेय, डुमरी, जमुआ, बगोदर, देवरी, तिसरी और गांवा प्रखंडों में बी.एल.ओ और बी.एल.ओ सुपरवाइजर को निर्वाचन से जुड़े अहम पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। गिरिडीह प्रखंड सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण में सदर अनुमंडल पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने भाग लेकर मतदान केंद्रों के मैप, जियो फेंसिंग, गूगल अर्थ व्यू और की मैप जैसे तकनीकी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
बी.एल.ओ को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अपने क्षेत्र के मतदाताओं तक सही और समय पर पहुंच सकें। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जियो फेंसिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की सीमाएं ऑनलाइन चिन्हित की जा रही हैं, जिससे मतदाता घर बैठे अपने मतदान केंद्र और बी.एल.ओ की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
प्रशिक्षण का उद्देश्य त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत संबंधित प्रखंडों के अधिकारी उपस्थित रहे।



