Aba News

पपरवाटांड़ में भाकपा-माले लिबरेशन की ब्रांच कमिटी का गठन, दिलीप राय बने ब्रांच सचिव

महेशलुंडी पंचायत के पपरवाटांड़ गांव में भाकपा-माले (लिबरेशन) की ब्रांच कमिटी का गठन एक भव्य सम्मेलन के माध्यम से किया गया, जिसकी अध्यक्षता बिरसा हांसदा ने की। सम्मेलन में पार्टी के जिला कमिटी सदस्य कामरेड शंकर पाण्डेय ने पार्टी के संविधान, कार्यक्रम और जनसंघर्षों की भूमिका को विस्तार से समझाया।

गिरिडीह विधानसभा प्रभारी कामरेड राजेश सिन्हा ने इस क्षेत्र के ऐतिहासिक कम्युनिस्ट पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि चतुरानन मिश्र, जयनाथ राणा और बिष्णु कांत झा जैसे दिग्गज नेताओं की कर्मभूमि होने के कारण यहां लाल झंडे की विरासत मजबूत रही है।

सम्मेलन में कामरेड कन्हैया पाण्डेय ने मजदूरों के मुद्दों और स्थानीय जनसंकटों पर पार्टी के सक्रिय हस्तक्षेप की बात रखते हुए हाल ही में मृत आदेश सोरेन के परिजनों को मुआवजा दिलाने की सफलता का उल्लेख किया। अंत में सर्वसम्मति से दिलीप राय को ब्रांच सचिव और अन्य छह सदस्यों को नई ब्रांच कमिटी में शामिल किया गया। सम्मेलन का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें