Aba News

दिल्ली : आरके पुरम में बड़ा हादसा, करंट लगने से दो युवकों की मौत

नई दिल्ली, 15 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आरके पुरम में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ढाबे पर काम करने वाले दो कर्मचारियों की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा तेज आंधी और बारिश के कारण हुआ, जब एक पेड़ टूटने से बिजली का तार टूटकर सो रहे व्यक्तियों के ऊपर गिर गया।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आई आंधी और बारिश के कारण क्षेत्र में कई पेड़ उखड़ गए। इसी दौरान आरके पुरम इलाके में एक पेड़ के टूटने से बिजली का तार टूटा और ढाबे पर सो रहे दो कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया। करंट की चपेट में आने से दोनों कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, हादसे में एक कुत्ता भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए चश्मदीद ने बताया कि करंट लगने से दो लोगों की मौत हुई है। साथ ही एक कुत्ते की भी जान गई है। यह हादसा रविवार सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ। मृतक ढाबे के पास ही सो रहे थे, तभी वे करंट की चपेट में आ गए। दोनों मृतकों की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच थी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश से कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शहर के कई हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलीं। वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की थी। तूफान और बारिश की वजह से कई जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना भी मिली है।

आईएमडी के अनुसार, रविवार सुबह हवाएं 80-100 किमी/घंटा की गति से चलीं। सफदरजंग में सुबह 3:48-3:50 और 3:58-4:00 बजे के बीच ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान दर्ज किए गए। पहले तूफान में हवाएं 82 किमी/घंटा और दूसरे में 104 किमी/घंटा की रफ्तार से चलीं। मौसम विभाग ने निवासियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया।

–आईएएनएस

एफएम/एबीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें