गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 14 जून की शाम करीब 7 बजे जमुआ रेलवे स्टेशन के पास गिरिडीह-जमुआ मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पुलिस को देखते ही वह युवक बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे पीछा कर दबोच लिया।
पूछताछ में उसकी पहचान कुलदीप सोनार (उम्र 21 वर्ष, पिता चन्द्रिका सोनार, निवासी सोनबाद, थाना बेंगाबाद, जिला गिरिडीह) के रूप में हुई। उसके पास से एक लाल रंग की Honda SP 125 मोटरसाइकिल मिली, जो करीब 15 दिन पहले न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास जमुनियाटांड से चोरी की गई थी। इसके अलावा उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की गई Hero Splendor बाइक (नं. JH11F 4350) भी बरामद की गई। इस संबंध में जमुआ थाना में कांड संख्या 118/2025 के तहत BNS की धारा 303(2)/317(2) के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



