Aba News

आयुषी चावला की मौत पर उठे सवाल, हेल्पिंग कॉर्प्स ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कोडरमा जिले में आयुषी चावला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक अनुदीप कुमार सिंह से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के अध्यक्ष विशाल गंभीर, राज्य सचिव रंजीत कुमार और जिला समन्वयक राहुल गंभीर शामिल थे।

मृतिका की मां सीमा देवी ने स्पष्ट आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या हर्षदीप सोनकर ने की है, लेकिन पुलिस ने आरोपी को केवल बॉन्ड पर छोड़ दिया। उन्होंने आशंका जताई कि आरोपी साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश कर सकता है और प्रशासन से सुरक्षा व न्याय की मांग की। इस मामले पर डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो ने भी संज्ञान लेते हुए राज्य के डीजीपी, कोडरमा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें