सलूजा गोल्ड स्कूल में आयोजित प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अंडर-17 फाइनल में नोबेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने डीपीएस वाराणसी को 4-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
समीर खान ने बेहतरीन गोलकीपिंग करते हुए बेस्ट गोलकीपर का खिताब जीता, जबकि आमिर खान ने जबरदस्त प्रदर्शन कर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। अंडर-15 वर्ग में खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज विजेता रहा,
जबकि सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल को रनरअप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक करवाने और सम्पन्न करवाने में स्पोर्ट्स कोच धनञ्जय राय , घनश्याम रजक , की विशेष भूमिका रही।



