Aba News

गिरिडीह जेल में छापेमारी से हड़कंप, खैनी-गुटखा बरामद

गिरिडीह केंद्रीय कारा में डीसी रामनिवास यादव तथा गिरिडीह के पुलिस कप्तान डॉक्टर विमल कुमार की अगुवाई में मंगलवार रात छापा मारा गया।लगभग 40 अधिकारियों और 123 जवानों ने कारा में छापा दबिश दी। यहां 2 घंटे तक पुरुषों के सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड और महिला के वार्ड को खंगाला गया।

टीम में शामिल अधिकारी और कर्मी एक-एक कर पुरुष बंदी के सभी वार्डों में दाखिल हुए और पूरी तलाशी ली।दूसरी तरफ महिला अधिकारी और महिला जवान, महिला बंदी के वार्ड में की जांच की। पुरी तलाशी के दरमियान सिर्फ वहीं पर तम्बाकू मिली है।इस छापेमारी के दरमियान जिलाधिकारी रामनिवास यादव तथा एसपी विमल कुमार के साथ एसडीएम श्रीकांत विसपुते ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। सीसीटीवी की व्यवस्था से लेकर संतरी की तैनाती की भी जानकारी ली गई।

मौके पर डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीत वाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावा ताराटांड़, गांडेय और अहिल्यापुर थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें