गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र के उखरसाल गांव में मंगलवार की शाम को एक नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौ त हो गई। मृतका की पहचान 19 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जिनकी शादी महज एक महीने पहले, 4 मई 2025 को उखरसाल निवासी शिवकुमार यादव से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और दहेज प्रताड़ना का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा का श व, जो आंगन में खटिया पर रखा हुआ था, अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतका के मायके वालों ने इस घटना को दहेज ह त्या बताया है। उनका आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद पूजा पर ससुरालवालों द्वारा दहेज के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
पूजा के पिता हाको यादव ने नवडीहा ओपी में आवेदन देकर ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि शादी के समय ससुराल वालों को सात लाख रुपये नकद और दो लाख के बर्तन-सामान दिए गए थे। इसके बाद भी पूजा से एक अपाचे बाइक और एक लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जाने लगी। जब यह मांग पूरी नहीं की गई, तो ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं।
मंगलवार को जब मायके पक्ष को घटना की सूचना मिली और वे उखरसाल गांव पहुंचे, तो देखा कि घर में कोई नहीं था और पूजा का श व अकेले आंगन में पड़ा था। इस दृश्य को देख परिजन सकते में आ गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और मृतका के परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह घटना समाज में दहेज प्रथा की भयावहता को उजागर करती है और न्याय की मांग को और तेज कर देती है।



