गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो गांव में बीती रात एक ही साथ चार घरों में चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से चार घरों को निशाना बनाया और लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिन घरों में चोरी हुई उनमें से तीन में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, जबकि एक घर में गृहस्वामी मौजूद था। बावजूद इसके चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की नींद उड़ गई है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पीड़ित परिवारों में करिश्मा देवी, रेवा नायक, देवनति देवी और राधा देवी शामिल हैं। रेवा नायक के घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और 5,000 रुपये नगद चुरा लिए। वहीं राधा देवी के घर से लगभग 22,000 रुपये नगद और कीमती जेवरात गायब कर दिए गए। देवनति देवी के घर से भी अपराधी सोने के झुमके और 14,000 रुपये नगद लेकर रफूचक्कर हो गए। यह सारी वारदातें रात के अंधेरे में इतनी चुपचाप तरीके से की गईं कि पड़ोसियों को भी भनक नहीं लगी।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक घर में चोरी के वक्त गृहस्वामी मौजूद था। जब उसने घर में कुछ हलचल महसूस की, तो वह जाग गया और चोर को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन चोर दीवार फांद कर मौके से फरार हो गया। इससे यह साफ हो गया है कि चोरों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है। लोग रातभर जागकर अपने घरों की पहरेदारी करने को मजबूर हैं। आए दिन हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
चोरी की सूचना मिलते ही अहले सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस गश्ती को बढ़ाया जाए और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रशासन की नींद भी हराम कर दी है, लेकिन ठोस कार्रवाई का इंतजार हर किसी को है। अब देखना होगा कि पुलिस इस चुनौती से कैसे निपटती है।



