गिरिडीह के परिसदन भवन सभागार में आज विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता धनबाद के विधायक व समिति के सभापति राज सिन्हा ने की।
बैठक में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो समेत जिले के सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, खनन व कल्याण सहित विभिन्न योजनाओं की तीन वर्षों की प्रगति की समीक्षा की गई। सिन्हा ने सभी अधिकारियों को योजनाओं की रफ्तार तेज करने और जनहित को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।



