Aba News

आईपीएल 2025 : ई साला कप नामदे! पाटीदार का बेंगलुरु को खुशियों भरा संदेश

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मंगलवार रात पंजाब किंग्स पर 6 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ आरसीबी ने अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है।

साल 2008 से खिताब के लिए संघर्ष कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की कप्तानी में अपनी पहली ट्रॉफी जीती है।

आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में चौथी बार फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले तीनों मौकों पर उन्हें उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा था। ऐसे में पाटीदार ने ट्रॉफी उठाने वाले पहले आरसीबी कप्तान बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

आरसीबी को ट्रॉफी जीतने के बाद पाटीदार ने ‘ई साला कप नामदे’ के नारे लगाए, जिसका मतलब है- ‘इस साल कप हमारा है’।

पाटीदार ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मुझे लगता है कि यह मेरे, विराट कोहली और उन सभी फैंस के लिए बहुत खास है, जिन्होंने वर्षों से हमारा समर्थन किया है। वे इसके हकदार हैं। क्वालीफायर-1 के बाद, उस समय, सोचा था कि हम ऐसा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इस ट्रैक पर 190 का स्कोर अच्छा था, क्योंकि यह थोड़ा धीमा था। जिस तरह से गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वह देखने लायक था। वह (क्रुणाल पांड्या) विकेट टेकिंग बॉलर हैं।”

पाटीदार ने आगे कहा, “मेरे लिए उनके नेतृत्व में कप्तानी करना एक शानदार मौका है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी। जैसा कि मैंने कहा कि वह किसी और से ज्यादा इसके हकदार हैं। विराट कोहली और सभी फैंस, हर कोई जिसने मैनेजमेंट और सपोर्टिंग स्टाफ को सपोर्ट किया है, जिस तरह से उन्होंने खिलाड़ियों को सपोर्ट किया है, वह शानदार था। मैं फैंस के लिए बस एक लाइन कहना चाहता हूं- ई साला कप नामदे।”

क्रुणाल पांड्या ने इस खिताबी मैच में 17 रन देकर दो विकेट झटके। इस खिलाड़ी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। पाटीदार ने स्वीकारा है कि जब भी उनकी टीम दबाव में होती है, तो वह फिंगर-स्पिनर की तलाश करते हैं।

पाटीदार ने कहा, “जब भी मैं दबाव में आता हूं, तो मैं केपी (क्रुणाल) की तलाश करता हूं। सुयश ने भी पूरे सीजन में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और सभी तेज गेंदबाज – भुवी, यश, हेजलवुड और जिस तरह से रोमारियो आए, जिस तरह से उन्होंने 2-3 ओवर किए और सफलता हासिल की, वह खास था।”

–आईएएनएस

आरएसजी/एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें