न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक जाने वाली जर्जर सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है। सामाजिक एवं सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल ने इस समस्या को गंभीरता से उठाते हुए रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है। उन्होंने लिखा है कि स्टेशन तक पहुंचने वाला रास्ता बेहद खराब हालत में है, जहां गड्ढों की भरमार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
खंडेलवाल ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि न्यू गिरिडीह स्टेशन के इस खस्ताहाल पहुंच पथ का जल्द से जल्द पुनर्निर्माण कराया जाए। उनका पत्र कार्यकारी निदेशक रत्नेश कुमार झा को कार्रवाई के लिए भेजा गया है। खंडेलवाल को उम्मीद है कि आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस सड़क की मरम्मत शुरू होगी।



