Aba News

झारखंड : हजारीबाग में 50 फीट की ऊंचाई से डैम में गिरे दो युवकों की मौत, बोकारो में नदी में बह गया छात्र

झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को घाघरा डैम में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य घटना में बोकारो जिले के आईईएल थाना क्षेत्र में कोनार नदी में नहाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र की जान चली गई।

पहली घटना के बारे में बताया गया है कि हजारीबाग शहर से तीन युवक एक सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार करने के लिए केरेडारी प्रखंड गए थे। इसी दौरान वे घाघरा डैम घूमने चले गए। यह डैम एक ऊंचे झरने के पास स्थित है। ऊंचाई से डैम में गिरते पानी को देखने के लिए वे एक ऊंचे चट्टान पर चढ़े, लेकिन संतुलन खो देने के दौरान दो युवक 50 फीट नीचे गिर पड़े। चट्टान पर गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान हजारीबाग के कटकमदाग निवासी विशाल रविदास और सदर प्रखंड के चानो गांव निवासी आशीष पासवान के रूप में हुई है। उनके तीसरे साथी ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग जुटे और दोनों के शव बाहर निकाले गए।

दूसरी घटना में बोकारो जिले में खंबरा स्थित कोनार नदी में नहाने के दौरान नरकी खरपीटो गांव निवासी 15 वर्षीय रॉबिन्सन यादव गहराई में चला गया और बाहर नहीं आ सका। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रफुल कुमार महतो, एएसआई अभिषेक किशोर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी खोजबीन के बाद नदी से उसे बाहर निकालकर गोमिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रॉबिन्सन गोमिया में अपनी मां और भाई के साथ रहकर पढ़ाई करता था। उसके पिता मुंबई में टैक्सी चलाते हैं। झारखंड में पिछले एक महीने के दौरान नदी, डैम और जलाशयों में डूबने की अलग-अलग घटनाओं में 25 से ज्यादा युवकों और बच्चों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एसएनसी/एकेजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें