Aba News

टुंडी रोड हरसिंगरायडीह में 1001 महिलाओं की भव्य कलश यात्रा, शुरू हुआ तीन दिवसीय श्री हनुमान यज्ञ

टुंडी रोड स्थित हरसिंगरायडीह में श्री श्री 108 हनुमंत कृपाप्रद तीन दिवसीय यज्ञ को लेकर मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 1001 महिलाएं ओर युवतियां कलश लेकर शामिल हुई। मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा सड़क मार्ग से दुखिया महादेव के किनारे उतर वाहिनी उसरी नदी पहुंचा।

जहां विधि विधान से आचार्य द्वारा पूजा पाठ कराया गया। जिसके बाद सभी कलश में जल भरा गया। इस दौरान जय श्री राम जय हनुमान का नारा लगाया गया। सभी महिला पुरुष पीले वस्त्र में कलश यात्रा में शामिल हुए। बताया गया कि तीन दिनों तक यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस बाबत पार्षद पप्पु रजक ने बताया कि तीन दिवसीय यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा दूसरे दिन शोभायात्रा नगर भवन और हनुमान कथा प्रवचन का आयोजन किया गया वहीं अंतिम दिन गुरुवार को हवन और प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ की समाप्ति होगी। वहीं संध्या में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है।

कलश यात्रा में छोटू तुरी ,बिनोद तुरी , प्रवीण कुमार सोहन तुरी ,लालन तुरी , मोहन तुरी विजय तुरी , हीरामन तुरी ,सुभाष रजक आदि मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें