गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीएम ने की। बैठक में मुफ्फसिल थाना प्रभारी, बीडीओ, पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए।
सभी ने पर्व के दौरान संभावित समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा, जिस पर प्रशासन ने समाधान का आश्वासन दिया। सदर एसडीएम ने लोगों से प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की और किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा।
थाना प्रभारी व बीडीओ ने लोगों से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर गलत सूचना न फैलाने की भी अपील की।



