Aba News

एरोल मस्क ने पीएम मोदी को बताया ‘शानदार’ नेता, भारत के विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की सराहना की

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने आईएएनएस के साथ खास बातचीत में पीएम मोदी को एक ‘शानदार’ नेता बताया, जिनके नेतृत्व में भारत लगातार ‘विश्वगुरु’ बनने की ओर बढ़ रहा है।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इस समय भारत के दौरे पर हैं।

आईएएनएस के साथ खास बातचीत में एरोल मस्क ने मोदी सरकार के तहत भारत की बढ़ती लोकप्रियता की सराहना की और कहा कि दुनिया को भारत से बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि भारत पहले ही एक विश्व शक्ति बन चुका है और इसकी बढ़ती जीडीपी इसके बढ़ते कद का संकेत है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भारत एक विश्व शक्ति है। जब आपके पास दुनिया में चौथी सबसे बड़ी जीडीपी होती है, तो आप एक विश्व शक्ति होते हैं, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं। भारत इन चीजों के प्रति बहुत विनम्र दृष्टिकोण रखता है, जो कि अन्य देशों की तुलना में बहुत अच्छा है, जो खुद को आगे बढ़ाते हैं। मैं कहूंगा कि भारत के पास दुनिया को योगदान देने के लिए बहुत कुछ है।”

पीएम मोदी के बारे में उनकी राय पूछे जाने पर एरोल मस्क ने कहा, “वह एक शानदार नेता हैं। वह इस समय दुनिया के सबसे अच्छे नेताओं में से एक हैं। उन्हें टेलीविजन पर देखना हमेशा खुशी की बात होती है।”

उल्लेखनीय रूप से, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अपनी हालिया विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि भारत 2025 में 4.19 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ जापान से आगे निकलकर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इस समय भारत दौरे पर हैं, जहां उनका ध्यान देश की हरित प्रौद्योगिकी और ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी लाने पर है।

मस्क परिवार के 79 वर्षीय मुखिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी पर भी अपने विचार साझा किए और कहा कि ‘अगर पाकिस्तान परेशानी पैदा कर रहा है, तो इसके बारे में कुछ किया जाना चाहिए।’

उन्होंने आतंकवाद के डर में जी रहे कश्मीरियों की परेशानियों को खत्म करने का भी आह्वान किया।

–आईएएनएस

जीकेटी/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें