चेंगरबासा गांव में अप्रैल माह के राशन गबन मामले को लेकर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने कड़ा रुख अपनाया है। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश यादव ने कहा कि महिला जागृति विकास समिति द्वारा संचालित पीडीएस में लंबे समय से राशन की चोरी हो रही है
और इस बार अप्रैल माह का पूरा राशन गबन कर लिया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों के विरोध को उचित ठहराते हुए प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। राजेश यादव ने आशंका जताई कि जांच लीपापोती तक सीमित न रह जाए, इसलिए जिलास्तरीय अधिकारियों को हस्तक्षेप करना चाहिए, अन्यथा संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।



