गिरिडीह के चतरो निवासी समाजसेवी रूपेश सिंह ने सोमवार को अपनी शादी की सालगिरह आदिवासी बहुल सुदूर गांव भलसुमिया में गरीबों के बीच मनाई। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचकर जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराया और वस्त्र वितरित किए। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभी ने रूपेश सिंह के इस कार्य की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। बताया गया कि रूपेश सिंह जन कल्याण संगठन के माध्यम से लंबे समय से सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।



