गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के कोदईबाक डेम में रविवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव तैरता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि वह तिसरी क्षेत्र से बाहर की रहने वाली थी और ईंट भट्ठा में काम करती थी। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सुनील साहू, झामुमो नेता रिंकू, उमर फारुख समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को डेम से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हत्या की आशंका और डूबने की चर्चाओं के बीच पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।



